अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी व स्पोर्ट्स स्टेडियम ने अपने मैच जीते
शिवा ने नाबाद 85 व शिवांशु ने 30 रनों का योगदान दिया
अल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल के ग्राउंड पर खेले जा रहे अंडर 16 अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मुकाबले हुए पहला मैच अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी और काकोरी क्रिकेट अकादमी के मध्य हुआ जिसमें अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी 40 रन से विजयी रहा| अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया I
पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 खोकर 189 रन बनाए| जिसमें देवांश राजपूत ने 87 व श्रेष्ठ राठौड़ ने 28 रनों का योगदान दिया| काकोरी क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज उदित ने 2 विकेट लिए| जबाब में काकोरी क्रिकेट अकादमी ने सभी विकेट खोकर 140 रन बना सकी जिसमें अभिनव भारती ने 53 रनों व सार्थक ने 40 रन की पारी खेली| अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज पारस,अजय,लोकेश ने क्रमशः 3,2,2 विकेट लिए I
इस मैच का मैन ऑफ द मैच- देवांश राजपूत को चुना गया I
दूसरा मैच टी.एम.एस. क्रिकेट अकादमी और स्पोर्ट्स स्टेडियम के मध्य खेला गया| जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने 112 रन से जीत प्राप्त की I
स्टेडियम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए I
जिसमें शिवा ने नाबाद 85 व शिवांशु पांडे ने 30 रनों का योगदान दिया| टी.एम.एस. क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज फैजान ने 2 विकेट लिए I
जबाब में टी.एम.एस. अकादमी ने सभी विकेट खोकर 70 रन ही बना सकी,जिसमें ने नितिन ने 37 रन बनाकर कुछ हद तक संघर्ष किया| स्पोर्ट्स स्टेडियम के गेंदबाज विवेक पुरी 3, दक्ष चंदेल ने 2 विकेट लिए I
इस मैच का मैंन ऑफ द मैच-शिवा को चुना गया I
जीतने वाली टीमों को अल्मा स्कूल के निदेशक श्री प्रत्यक्ष ठींगरा जी ने बधाई दी*टूर्नामेंट सचिव विपिन कुमार व पुष्पेन्द्र गुप्ता के अनुसार कल दो मुकाबले खेले जाएगें प्रातः8:00 बजे से अंकुर क्रिकेट अकादमी और टी.एम.एस क्रिकेट अकादमी के मध्य व दूसरा मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम और चौधरी क्रिकेट अकादमी के मध्य खेलें जाएगें|इस दौरान, नितेश भारद्वाज,दानिश खान,आदि लोग उपस्थित रहे I
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601