UP News

हरदोई में घर के बाहर से लापता हुआ था मासूम, 20 दिन बाद मिला बोरी में मिला शव

कोतवाली देहात क्षेत्र के कौढ़ा गांव से 15 जनवरी की शाम से लापता बच्चे का शव गांव के बाहर बोरी में मिला। शव मिल की सूचना पर सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल की।

ग्राम कौढ़ा निवासी मायाराम लुधियाना में मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी तीन बच्चों के साथ गांव में रहती है। 15 जनवरी की शाम उनका छह वर्षीय पुत्र गोलू घर के बाहर जल रही आग के पास बैठा था। कुछ देर बाद मां बुलाने गई तो वह गायब था। घरवालों को जानकारी हुई तो खलबली मच गई। पूरी रात तलाश होती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। गुरुवार की सुबह बच्चे का शव गांव के बाहर बोरी में बंधा मिला। ग्रामीणों ने शव को देखा और परिवार को जानकारी दी, जिसके बाद वह लोग मौके पर पहुंच गए और चीख पुकार मच गई।

एएसपी पूर्वी अनिल कुमार, सीओ सिटी विकास जायसवाल, कोतवाल उमाशंकर उत्तम और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। एएसपी ने बताया कि अपहरण का मामला दर्ज था। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर् रही है।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button