Education

राजस्थान उच्च न्यायालय में इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखें हुई घोषित, जानें पूरी डिटेल्स ..

राजस्थान उच्च न्यायालय में जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित हो गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 12 मार्च और 19 मार्च को होगी। आपको बता दें कि इन भर्ती परीक्षा के जरिए 2756 खाली पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त को शुरू हुई थी और  22 सितंबर को समाप्त हुई थी। इस भर्ती के लिए  सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों ने ही आवेदन किया था। उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा दो घंटे लंबी और एमसीक्यू फॉर्मेट में होगी, जिसके लिए योग्यता अंक सामान्य वर्ग के लिए 135 और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए 120 होंगे।

परीक्षा के कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिन्हें इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे।

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2-  अब  एडमिट कार्ड लिकं  में जाएं और  क्लिक करें।

स्टेप 3-  आवश्यक लॉग इन  करें और सब्मिट करें।

स्टेप 4- अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

Related Articles

Back to top button