Tour & Travel

नैनीताल मैं पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है…

नैनीताल मैं पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है...

गोपाल बरगली ( नैनीताल )
नैनीताल मैं पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है, नए साल के आगमन को लेकर यहां के पर्यटन व्यवसाय ने कमर कस ली है, यहां पर पर्यटन गतिविधि से जुड़े लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है, ताकि पर्यटक यहां की वादियों का लुफ्त के साथ  एडवेंचर एक्टिविटी में लुफ्त ले सके यहां पर पैराग्लाइडिंग हॉट एयर बैलून और जिप लाइन को करने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण यहां के व्यवसाय द्वारा नियमों का पालन करते हुए यह एडवेंचर एक्टिविटी कराई जा रही है, ताकि पर्यटकों के साथ-साथ वह भी सुरक्षित रह सके पर्यटक द्वारा भीमताल, नोकुचियाताल  मैं यह पर्यटन गतिविधियां कराई जा रही हैं, पर्यटकों के आने से यहां के व्यवसायियों का चेहरा खिला हुआ है पल-पल बदलते नैनीताल के मौसम के बीच पर्यटक यहां की वादियों का लुफ्त ले रहे हैं।
कृतिका पर्यटक दिल्ली से आई हुई हैं !

https://youtu.be/GJGovuZqzZQ

Related Articles

Back to top button