चिकित्साधिकारी के निर्देश के क्रम में लखनऊ के द्वारा भरत नगर फैजुल्लागंज लखनऊ का भ्रमण किया गया
आज दिनांक 12.11.2020 को मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश के क्रम में डा0 के0पी0 त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के द्वारा भरत नगर फैजुल्लागंज लखनऊ का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्र मे खाली स्थानों पर जल भराव की स्थिति पायी गयी।
जिसमें तत्काल एण्टी लार्वा का छिडकाव कराया गया। क्षेत्रवासियों के घर-घर भ्रमण के दौरान गमलें, कूलर, टायर आदि का सघन निरीक्षण किया गया तथा एण्टी लार्वा का छिडकाव कराया गया। आज मेडिकल मोबाइल वैन द्वारा केशव नगर फैजुल्लागंज क्षेत्र में 53 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा वितरित की गई ।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 4910 घरों तथा विभिन्न स्थानों पर मच्छर जनक स्थितियों का सर्वेक्षण किया, जिनमें 16 घर/स्थानों पर मच्छर जनक स्थितियां पायी जाने पर आई0पी0सी0 की धारा 188 के तहत सम्बन्धितों को नोटिस जारी की गयी। जिनमें प्रमुख स्थान निम्नवत् है –
1 गढ़ी पीर खा 2 दौलतगंज 3 भरत नगर आदि ।
जनपद लखनऊ में 9 डेंगू के धनात्मक मरीज एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड , अलीगंज, इंदिरा नगर, चिनहट ,गोमती नगर इत्यादि में पाये गये। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी तथा नगर निगम को उक्त क्षेत्रों में सघन फागिग अभियान एवं व्यापक सफाई व्यवस्था कराये जाने हेतु सूचित किया गया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601