Government

खुटानी चौराहे पर शौचालय खोलने की कवायद हुई शुरू…

खुटानी चौराहे पर शौचालय खोलने की कवायद हुई शुरू...

गोपाल बर्गली ( भीमताल )  उत्तराखंड
*खुटानी चौराहे पर शौचालय खोलने की कवायद हुई शुरू, राजस्व विभाग जमीन का चयन करते हुए* भीमताल कुमाऊं राज मार्ग में खुटानी चौराहे पर आये दिन शौचालय को लेकर हजारों यात्री परेशान रहते थे साथ ही खुटानी चौराहे के व्यापारी वर्ग शौचालय नहीं होने से शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे तमाम लोगों की आम परेशानी को देखते हुए भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने पर्यटन विभाग से हाई टेक शौचालय की माँग रखी जिस पर पर्यटन विभाग शौचालय बनाने को राजी हुआ और नैनीताल उप जिलाधिकारी को जमीन चयन करने की प्रक्रिया के लिए कहाँ गया, उसके उपरांत एस.डी.एम. नैनीताल के निर्देश में आज विनायक पटवारी गोश्वामी ने सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी के साथ खुटानी चौराहे का मौका मुवावना किया तथा चौराहे समीप जमीन का चयन किया जिसमें राजस्व विभाग ने पर्यटन विभाग को हाई टेक शौचालय बनाने के लिए 1 नाली जमीन देने की बात कही है, पटवारी गोश्वामी जी के मौका मुवावना में सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी, लोकेश वर्मा, अक्षय कुमार, शुभम प्रधान व खुटानी स्थानीय व्यापारी वर्ग थे l

Related Articles

Back to top button