Education

ई वेस्ट मैनेजमेंट…

ई वेस्ट मैनेजमेंट...

इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी ने गोल्डन डिस्ट्रिक्ट चेयर मैन उदिता शर्मा मैडम और एन्विरोमेंट काउंसलर विनोद ऋषि मैडम  द्वारा दर्शाए ‘ई वेस्ट मैनेजमेंट’ के अंतर्गत  अपने घरों से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ( बैटरी फैन ,मोबाइल फ़ोन ,मिक्सी, स्पीकर, वॉच, प्रेस ,प्लेयर ) को जरूरतमंदो को दिया, जिससे वेस्ट सामान का रीयूज कर पर्यावरण को सुरक्षित कर सके I
भारत के तेज़ी से डिजिटल होने से साथ साथ यहां इलेक्ट्रॉनिक कचरा (ई वेस्ट)की समस्या भी बढ़ती जा रही है जो पर्यावरण को प्रभावित कर रही है I
    एक  इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बहुत तेज़ी से बासी हो रहा है और उसकी जगह दूसरा उपकरण ले लेता  है कंप्यूटर, लेपटॉप,टीवी,मोबाइल फ़ोन,ए सी,वाशिंग मशीन  मिक्सी बल्ब आदि ई कचरा है I
इससे बचने के लिए हमको कुछ बातों का ध्यान में रखना है I
1 इलेक्ट्रॉनिक सामान वहां से ले जहाँ बाद में  रीसाईकलिंग के लिए सामान ले जाए  ।
2 यदि सामान ठीक है तो किसी जरूरतमंद को दे दे जिससे  रीयूज हो जाये।
3 बड़ी इंडस्ट्री को रिसाइकलर खरीद लेना चाहिए जिससे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को लंबे समय तक प्रयोग कर सके।
4 हमेशा *ग्रीन इंजीनिरिंग* को सपोर्ट करे I
इस प्रोजेक्ट में अध्यक्ष मोनिका गुप्ता ,चार्टर प्रेसिडेंट एवं जेड पी सी सलोनी गुप्ता, आई पी पी संगीता गुप्ता, सचिव मोनिका होरा,आई एस ओ स्मिता खंडेलवाल क्लब सदस्य कल्पना गुप्ता आदि सदस्य सम्मलित थे

Related Articles

Back to top button