स्वयंसेवियों से शपथ ग्रहण कराई…
आँवला। डाॅ0 राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय, आँँवला, मे राष्ट्रीय सेवा योजना, छात्र/छात्रा इकाई के सात दिवसीय शिविर का छठा दिनप्रतिदिन की तरह प्रार्थना सभा के साथ प्रारम्भ हुआ। छात्र/छात्रा स्वयंसेवियों ने सरस्वती वंदना, लक्ष्य गीत, प्रमुख समाचार और सुविचार प्रस्तुत कर अपनी शिविरचर्या का प्रारम्भ किया। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 एकता सिंह ने व्यक्तित्व विकास के कुछ अहम पहलुओं पर स्वयंसेवियों से बात की एवं कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 एम0पी0 सिंह ने स्वयंसेवियों को अपने व्यक्तित्व में रचनात्मकता के समावेश हेतु कुछ व्यावहारिक टिप्स दिए। साथ ही इस सबको लेकर प्रत्येक स्वयंसेवी से एक-एक आलेख भी तैयार कराया गया। द्वितीय सत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द, आँँवला, बरेली से पधारे मेडिकल आँँफीसर डाॅ0 रजनीश चन्द्रा ने ‘‘संचारी रोगो से बचाव एवं रोकथाम’’ विषय पर स्वयंसेवियों को अत्यन्त जीवनापयोगी जानकारी दी। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में जल संरक्षण जागरूकता अभियान के अन्तर्गत स्वयंसेवियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डाॅल्वी तेवतिया, ऊषा सतीजा एवं संतोष पाण्डेय आदि ने जल संरक्षण पर अपने विचार रखे एवं जल संरक्षण को लेकरस्वयंसेवियों शपथ ग्रहण कराई। प्राचार्य डाॅ0 मु0 असलम खाॅ ने शिविर का औचक निरीक्षण किया एव स्वयंसेवियों से शिविर विषयक फीडबैक लिया। अपने प्रेरक उदबोधन में उन्होनें शिविर के क्रिया-कलापो पर प्रसन्नता जाहिर की। इस कार्य योजना को रूपाकार देने एव उसे सफल बनाने में डाॅ0 आलोक गुप्ता, विशाल महर, रामआसरे, विपिन कुमार, राजेन्द्र, विनोद व कमल आदि का सक्रिय योगदान रहा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601