Biz & Expo

सोने के वायद भाव में देखी गई तेजी, जानें क्या है कीमत

नई दिल्‍ली, Gold का रेट फिर चढ़ने लगा है। गुरुवार को MCX पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना 91 रुपये की तेजी के साथ खुला लेकिन 12 बजे दोपहर बाद इसमें 189 रुपये की तेजी आ गई। खबर लिखे जाने तक यह 47028 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था। वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी है। जुलाई डिलीवरी वाली चांदी 498 रुपये की तेजी के साथ 68,633 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।

बुधवार को कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव 15 रुपये की गिरावट के साथ 46,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 15 रुपये यानि 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,409 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

कारोबारियों ने नहीं खरीदा सोना

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में नुकसान हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,756.70 डॉलर प्रति औंस रह गई।

लेकिन चांदी में थी तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 116 रुपये की तेजी के साथ 68,390 रुपये प्रति किलो हो गई।

सितंबर डिलीवरी वाली चांदी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 116 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,390 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 11,869 लॉट के लिये सौदे किये गये।

कारोबारी हुए लिवाल

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.22 प्रतिशत की हानि के साथ 25.85 डालर प्रति औंस रह गया।

Related Articles

Back to top button