सियागंज में कानपुर से नए सिंघाड़े की आवक का हुआ श्रीगणेश, 15 दिन में 100 रुपये टूटे
सियागंज में कानपुर से नए सिंघाड़े की आवक का श्रीगणेश हुआ। आवक 11 बोरी के करीब रही। नया सिंघाड़ा 175 रुपये प्रति किलो बोला गया। सूत्रों के अनुसार उत्तरप्रदेश में इस बार सिंघाड़े की फसल बंपर उतरने की संभावना है और पुराना स्टाक भी अच्छा बताया जा रहा है जिससे नए सिघांड़े के दाम काफी घटकर खुले है। सिघांड़े में फिलहाल तेजी की संभावना नहीं है।15 दिन पहले जो सिघांड़ा 275 रुपये प्रति किलो बिक रहा था वो घटकर 175 रुपये प्रति किलो बोला जा रहा है। यानि पिछले 15 दिन में करीब 100 रुपये किलो की गिरावट आ चुकी है। नए मालों की आवक बढ़ने पर कीमतों में और टूटने की उम्मीद है। शकर में जैसी ग्राहकी होना चाहिए वैसी नहीं है जबकि मिलें इस महीने का बचा हुआ स्टॉक हलका करने में जुटी हुई है। इसके चलते शकर में फिलहाल तेजी की स्थिति नजर नहीं आ रही है। शकर की आवक तीन गाड़ी की रही। नारियल में लोकल ग्राहकी बेहद कमजोर रहने से भाव में स्थिरता रही। आवक दो गाड़ी की रही। खोपरा गोले में मांग अच्छी रहने से भाव मजबूत बोले जा रहे है। खोपरा गोला नीचे में 220 और ऊपर में 242 रुपये प्रति किलो बिका।
दूसरी ओर उत्पादक केंद्रों पर हरी इलायची की आवक जोरदार देखी जा रही है। केरल में नीलामी में 150 टन तक हरी इलायची की आवक दर्ज हो रही है। कोरोना के बढ़ते खतरे नाइट कर्फ्यू और आगे के प्रतिबंधों की आशंका में हरी इलायची के किसान डरे हुए हैं। अभी उत्पादक केंद्रों पर हरी इलायची 950 रुपये तक की रेंज में बिक रही है। आगे कोरोना प्रतिबंध दाम नरम कर सकते हैं।गुरुवार को दक्षिण में हरी इलायची नीलामी 906.57 रुपये के औसत भाव पर बिकी।
शकर-गुड़:शकर 3540-3575 शकर एम. 3600-3650 गुड़ भेली 3000-3100, कटोरा 3200 , लड्डु 3400 से 3500, बर्फी 4000-4100 और ग्लास 4300 से 4500,नारियल: 120 भरती 1550-1600 160 भरती 1550-1600 200 भरती 1600-1650 250 भरती 1700-1750 रुपये प्रति बोरी।
फलाहारी:सिंघाड़ा छोटा 160-170, सिंघाड़ा बड़ा 250 से 275, खोपरा गोला बाक्स में 220 से 242, खोपरा बूरा 2450 से 4000 रुपये।
साबुदाना 4400-4500 मीडियम 4550-4600 बेस्ट 4650-4800 ग्लास 5300-5500 रुपये क्विंटल।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601