बेंगलुरु की एक बिल्डिंग में 103 लोग कोरोना संक्रमित मिले, ज्यादातर की उम्र 60 के पार
कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। अगर सावधानी न बरती जाए, तो ये जानलेवा वायरस लोगों को अपनी गिरफ्त में ले सकता है। बेंगलुरु के बोमनहल्ली में एसएनएन राज लेकव्यू अपार्टमेंट में 103 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इस अपार्टमेंट में पिछले दिनों एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में अपार्टमेंट के ज्यादातर लोग शामिल हुए थे। इस प्रोग्राम के बाद सभी लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई गई। इसमें 103 लोग पॉजिटिव पाए गए।
बीबीएमपी आयुक्त एन मंजूनाथ प्रसाद ने बताया कि बिल्डिंग के जो 103 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से 96 लोग 60 साल से अधिक उम्र के हैं। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु के मंजूश्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 210 में से 40 छात्र भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601