बीएसएफ की टुकड़ियों ने मिजोरम में करीब 6.52 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवाओं को किया जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टुकड़ियों ने शुक्रवार को मिजोरम के कोलासिब जिले में करीब 6.52 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवाओं को जब्त किया है। बीएसएफ ने इस दौरान म्यांमार के एक नागरिक और एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। सैनिकों ने उनके पास से लगभग 12.8 किलोग्राम वजन की 1,30,492 याबा गोलियां बरामद की।
पकड़े गए लोगों की पहचान 49 वर्षीय समीर देव के रूप में हुई है। आरोपी समीर असम के कछार जिले का रहने वाला है। वहीं, म्यांमार का नागरिक 36 वर्षीय सोलोमन है।
बीएसएफ को दवाइयों की डील को लेकर इनपुट मिला था। सूचना के आधार पर बीएसएफ, आबकारी और नारकोटिक्स विभाग ने संयुक्त रूप से कोलासिब जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग- 306 पर छिमलुआंग गांव के पास अभियान शुरू किया था।
बीएसएफ नो दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके इरादे का भंडाफोड़ किया था। बीएसएफ ने बयान जारी कर बताया कि जब्त की गई याबा टेबलेट की कीमत बाजार में 6,52,46,000 है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601