National

देश में आज कोरोन के केसों में आई कमी, बीते 24 घंटे में मिले 15,528 नए केस…

Coronavirus Update देश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। पिछले कुछ दिनों के मुकाबले देश में आज कोरोना वायरस के 15 हजार केस मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 15,528 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 16,113 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा देश में देश में सक्रिय मामले 1,43,654 हो गए हैं।

कल के मुकाबले आज आई कोरोना केसों में कमी

बता दें कि देश में एक दिन पहले देश में COVID-19 के 16,935 नए मामले सामने आए थे। जबकि 16,069 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 51 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा 17 जुलाई को देश में कोरोना के 20,528 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 49 लोगों की जान गई थी। जबकि आज देश में COVID-19 के 15,528 नए मामले सामने आए हैं।

  • कुल मामले: 4,37,83,062
  • सक्रिय मामले: 1,43,654
  • कुल रिकवरी: 4,31,13,623
  • कुल मौतें: 5,25,785
  • कुल वैक्सीनेशन: 2,00,33,55,257

दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़े कोरोना के केस

दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 378 नए मामले सामने आए और 464 लोग ठीक हुए। पिछले 24 घंटों में ही कोरोना से 2 लोगों की मृत्यु हुई। दिल्ली में अभी एक्टिव मामले 1,886 हैं और पाजिटिविटी दर 6.06% है। साथ ही असम में कोरोना के 764 नए मामले सामने आए और कोरोना से 43 लोग ठीक हुए। जबकि कोरोना से 3 लोगों की मृत्यु हुई। अभी राज्य में एक्टिव मामले 4,409 हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में कोरोना के 117 नए मामले सामने आए और किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। राज्य में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 674 हैं।

देश में लगे 200 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज

आपको बता दें कि भारत ने रविवार को 200 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के आंकड़े को पार कर लिया है। यह बड़ी उपलब्धि देश में महज 548 दिनों में हासिल की है।

Related Articles

Back to top button