झारखंड के मेदिनीनगर से जिला पुलिस ने 2 लाख नकदी के साथ 8 जुआरी को किया गिरफ्तार
झारखंड के मेदिनीनगर से जिला पुलिस ने मंगलवार की शाम छापा मार कर आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया साथ ही उनके कब्जे से दो लाख रुपए नकद भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुदना इलाके में एक मकान पर छापा मार कर पुलिस ने वहां से दो लाख रुपए नकद और ताश की गड्डी को बरामद किया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है और सभी सुदना इलाके के रहने वाले हैं.
वहीं, मेदिनीनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस विजय शंकर का कहना है कि ‘यह छापामारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.’
बता दें कि झारखंड से अपराधिक मामलों को लेकर पुलिस अलर्ट हैं. कोरोना लॉकडाउन लागू होने के बावजूद झारखंड में अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते यहां लगातार ऐसे मामले देखे जा रहे हैं. जबकि झारखंड पुलिस इन अपराधियों को के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनें में जुटी है. पुलिस द्वारा लगातार सख्त कदम उठाकर इन अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601