ग्रेड-3 के 13000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती,जाने अभ्यर्थी कैसे करें आवेदन
असम सरकार ने राज्य के ग्रेड-3 पदों पर 13141 वैकेंसी निकाली हैं। असम राज्य के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हुई थी और इसके लिए 30 मई 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार sebaonline.org य़ा assam.gov.in पर जाकर आवेदन करें ।
वैकेंसी का ब्योरा
कैटेगरी-1: 8331 पद
अकाउंटेंट, कैशियर, जूनियर असिस्टेंट, एलडीए, स्टेनो आदि।
योग्यता – ग्रेजुएशन व कम से कम छह माह का कंप्यूटर कोर्स।
कैटेगरी-II: 3690 पद
फील्ड असिस्टेंट, फील्डमैन, फोरमैन, सेक्शन असिस्टेंट सॉयल कंजर्वेशन फील्ड वर्कर, जूनियर एग्रीकल्चर एक्सटेंशन असिस्टेंट आदि।
योग्यता पास- 12वीं पास। कुछ पदों के लिए साइंस से 12वीं पास।
कैटेगरी III: 1120 पद
ड्राइवर।
योग्यता – 12वीं पास।
आयु – 18 वर्ष से 40 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी।
एससी, एसटी को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी, एमओबीसी को तीन वर्ष व दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
आवेदन के समय अपनी फोटो व सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।
चयन
विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए चयन की शर्तों और परीक्षा के तरीके के बारे में बाद में सही समय में सूचित किया जाएगा। तय किए गए समय पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए सभी मूल दस्तावेज लाने होंगे।
एप्लीकेशन फीस
अनारक्षित – 350 रुपये
ओबीसी, एमओबीसी, एससी, एसटी – 250 रुपये
फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601