Uttar Pradesh

कौन बनेगा करोड़पति के हाॅटसीट पर बैठेंगे दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम शाखा के छात्र मानस गायकवाड़

दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम शाखा के कक्षा दस के छात्र मानस गायकवाड़ कौन बनेगा करोड़पति के हाॅटसीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। सोनी चैनल पर प्रसारित हाेने वाले कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में 15 से 20 नवंबर तक स्टूडेंट्स स्पेशल मनाया जा रहा है। मानस ने स्टूडेंट्स स्पेशनल एपिसोड्स में अपनी जगह बना ली है। 17 और 18 नवंबर को इसका प्रसारण होगा, जिसका प्रोमा भी चैनल की तरफ से जारी किया गया है। मानस ने देशभर से चयनित 10 विद्यार्थियों के बीच अपनी जगह बनाई है। वह बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगे। 

मानस के पिता अनिल गायकवाड़ सीडीआरआइ में सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट और मां राजश्री गृहिणी हैं। पिता अनिल गायकवाड़ ने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटा शुरू से ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता रहा है, इस बार केबीसी तक पहुंचा, यह गौरव की बात है। कौन बनेगा करोड़पति में स्टूडेंट्स स्पेशल वीक के लिए सितंबर माह में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें देश भर से लाखों बच्चों ने हिस्सा लिया था। अंतिम चरण के लिए इसमें से छह सौ विद्यार्थियों को मुंबई बुलाया गया था। अंतिम चरण की प्रतियोगिता के बाद केवल दस विद्यार्थियों को चयनित किया गया।

इन विद्यार्थियों के बीच फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का मुकाबला हुआ। मानस इसमें कामयाब होकर हाट सीट तक पहुंचे। दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल नीरू भास्कर ने बताया कि मानस ने अपनी मेधा और प्रतिभा के बल पर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है। हम अपने आप को गौवांवित महसूस कर रहे हैं। इससे पहले भी स्कूल से कई विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय विभिन्न मंचों पर दिया है। इससे पहले इसी स्कूल की छात्रा राशि का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान दो की लैंडिंग देखने के लिए हुआ था। हम अपने विद्यार्थियों की उपलब्धि बेहतर गर्वित हैं।

Related Articles

Back to top button