Sports

WTC FINAL: क्या आज निकलेगा महामुकाबले का नतीजा….

साउथैम्पटन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सारा मजा बारिश ने बिगाड़ दिया है। इस फाइनल टेस्ट मुकाबले का पहला और चौथा दिन बारिश के कारण बुरी तरह से धुल गया और बाकी दिन भी 90 ओवर नहीं फेंके जा सके। बीते पांच दिनों में सिर्फ 221 ओवर ही डाले जा सके, इसलिए आज रिजर्व डे में भी मैच खेला जाएगा। साउथैम्पटन में आज बारिश की संभावना नहीं है, किन्तु मैदान पर बादल छाए रह सकते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। बता दें कि टॉस में भारत को हार मिली और न्यूजीलैंड ने बॉलिंग करने का फैसला लिया।

इसके बाद टीम इंडिया ने पहली बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में डेवॉन कॉनवे (54 रन) और केन विलियमसन (49 रन) की मदद से 249 रन बनाए। पांचवें दिन भारत को अंतिम सत्र में बैटिंग करने का मौका मिला। टिम साउदी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन शुभमन गिल (08) और रोहित शर्मा (30) को पवेलियन भेजा। दिन का खेल का ख़त्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए थे। भारत को अभी 32 रनों की बढ़त प्राप्त है। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा 12 और विराट कोहली 8 रन बनाकर मौजूद हैं।

आज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की रणनीति होगी कि जल्द से जल्द पुजारा और विराट कोहली को पवेलियन भेजा जाए। यदि मैदान पर बादल छाए रहे तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं। पहली पारी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी। यदि खराब रोशनी के चलते मैच में रुकावट नहीं आती है तो आज 98 ओवर का खेल होगा। यदि मैच ड्रॉ होगा है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Event Services