अल्मा मातेर विद्यालय में ठहाको के साथ मनाया गया विश्व हास्य दिवस

बरेली : अल्मा मातेर स्कूल के प्रांगण में मनाया गया विश्व हास्य दिवस जिसमें किंडरगार्डन के सभी बच्चों ने खुलकर आनंद लिया और किंडरगार्डन अध्यापिकाएं निशा भाटिया, शिप्रा बनर्जी, मनप्रीत कौर, सुषमा गुप्ता, भूपेंद्र कौर , नेहा भल्ला ने पौष्टिक आहार का महत्व बताते हुए हास्य लघु नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें बच्चे हंस हंस के लोटपोट हो गए | बच्चों के लिए मनोरंजन से भरे खेल बॉल पासिंग, अंडर पास, बलून टू द डेस्टिनेशन, रोप वाकिंग जैसे खेलों का बच्चों के लिए आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के निर्देशक प्रत्यक्ष ढींगरा, प्रधानाचार्य शुभेंदु दत्ता और समन्वयक नीतू अरोरा ने भी खेलों का आनंद उठाया और खूब ठहाके लगाते हुए हास्य दिवस मनाया


अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601