SocialUttar Pradesh
लखनऊ स्थित सहकारिता भवन चौधरी चरण सिंह सभागार में विश्व मात्स्यिकी दिवस मनाया

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 21 नवम्बर, 2024 को लखनऊ स्थित सहकारिता भवन चौधरी चरण सिंह सभागार में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक विश्व मात्स्यिकी दिवस मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मा0 मंत्री (मत्स्य विभाग) द्वारा की जायेेगी। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से मत्स्य पालकों के साथ-साथ अन्य अतिविशिष्ट/गणमान्य (मा0 मंत्री/प्रमुख सचिव आदि) व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा तथा मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं से संबंधित जागरूकता अभियान के माध्यम से लाभार्थियों को सम्मानित व पुरस्कृत भी किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम को कवरेज करने हेतु मीडिया बंधु सादर आमंत्रित हैं।




