महिला प्रीमियर लीग: ऑक्शन में पैसों की बरसात, पर पुरुषों से कम क्यों?
वैसे तो इस वक्त महिला टी20 विश्व कप के मुक़ाबले चल रहे हैं, लेकिन सोमवार को क्रिकेट के जिस इवेंट पर शायद वर्ल्ड कप के मैच से भी ज़्यादा फ़ैंस और ख़ुद क्रिकेटर्स की नज़रें टिकी थीं वो थी महिला आईपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए हुई नीलामी और उसमें लगाई गई बोली.
इस ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों को चुना गया जिसमें 50 भारतीय और 30 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं. कुल 20 खिलाड़ियों को एक करोड़ से ज़्यादा की राशि मिली है. इस ऑक्शन में कुल 59 करोड़ 50 लाख रुपये ख़र्च हुए.
विराट कोहली की ही तरह नंबर 18 की जर्सी पहनने वाली स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ख़रीदा. मंधाना पर ऑक्शन में हुई कड़ी टक्कर के बीच बेंगलुरु ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में ख़रीदा जो इस ऑक्शन में सबसे ऊंची बोली रही.
मंधाना के अलावा दो और खिलाड़ियों ने तीन करोड़ से ज़्यादा की राशि हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर और इंग्लैंड की ऑलराउंडर नेटली साइवर दोनों को 3.2 करोड़ रुपये मिले. जहां गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने ख़रीदा, वहीं सीवर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनीं.
भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर पर सबसे ज़्यादा 1.8 करोड़ की बोली मुंबई ने ही लगाई.
इस बोली में दीप्ति शर्मा को चौथी सबसे बड़ी राशि मिली है. यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ में उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ में ख़रीदा है.
इस ऑक्शन में हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम से 6 खिलाड़ियों को ख़रीदा गया. कप्तान शेफ़ाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में ख़रीदा.
स्मृति मंधाना
पुरुष आईपीएल में दिल्ली ने एक को छोड़कर सभी अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय कप्तानों को अपनी टीम में शामिल किया है और यही ट्रेंड महिला प्रीमियर लीग में भी दिखा जब दिल्ली ने शेफ़ाली वर्मा पर सर्वाधिक बोली लगाई.
इन अंडर-19 विजेता खिलाड़ियों में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋचा घोष (1.8 करोड़) और यस्तिका भाटिया (1.5 करोड़) पर भी एक करोड़ से ज़्यादा की बोलियां लगीं. वहीं इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाली श्वेता सहरावत को यूपी ने 40 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा.
इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट को बेंगलुरु ने 40 लाख में ख़रीदा.
जिन बड़े खिलाड़ियों को किसी टीम ने नहीं ख़रीदा उनमें ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर अलाना किंग और न्यूज़ीलैंड की सूज़ी बेट्स शामिल रहीं.
क्या है टीमों का हाल
इस ऑक्शन में गुजरात, बेंगलुरु और दिल्ली ने सबसे ज़्यादा 18 खिलाड़ियों को अपने टीम के नाम किया. बेंगलुरु ने 17 जबकि यूपी ने सबसे कम 16 खिलाड़ी ख़रीदे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जिन प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है उनमें स्मृति मंधाना, रेणुका ठाकुर, ऋचा घोष प्रमुख हैं. वहीं विदेशी खिलाडियों में उन्होंने हेदर नाइट (इंग्लैंड), डैन वैन नीकर्क (साउथ अफ़्रीका), एरिन बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया), सोफ़ी डिवाइन (न्यूज़ीलैंड), एलीस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) और मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया) को अपनी टीम के साथ जोड़ा है.
मुंबई इंडियंस
हमेशा की तरह मुंबई इंडियंस ने एक मिली-जुली टीम चुनी है जिसमें अनुभव के साथ युवा प्रतिभा भी शामिल है. टीम को हरमनप्रीत कौर, पूजा वस्त्रकर, सोनम यादव जैसे भारतीय खिलाड़ियों का अनुभव और जोश मिलेगा.
वहीं विदेशी खिलाड़ियों में नैटली सिवर-ब्रंट (इंग्लैंड), अमीलिया कर (न्यूज़ीलैंड), हेदर ग्रैम (ऑस्ट्रेलिया), इसी वॉन्ग (इंग्लैंड), हेली मैथ्यूज़ (वेस्ट इंडीज़) और क्लोई ट्राइऑन (साउथ अफ़्रीका) शामिल हैं.
हरमन प्रीत कौर
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली की टीम में जहां जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लानिंग (ऑस्ट्रेलिया) और शेफ़ाली वर्मा के बल्ले का दम दिखेगा, वहीं दिल्ली ने गेंदबाज़ी पर भी ख़ासा ज़ोर देते हुए राधा यादव, शिखा पांडे, ऑलराउंडर मरीज़ान काप (साउथ अफ़्रीका) और युवा गेंदबाज़ तितास साधु को टीम के नाम किया.
दिल्ली ने ऐलिस कैप्सी (इंग्लैंड), टारा नॉरिस (यूएसए), लॉरा किमिंस (ऑस्ट्रेलिया) और जेस जॉनासन (ऑस्ट्रेलिया) जैसी विदेशी खिलाड़ियों को भी टीम में जगह देकर मज़बूती लाने की कोशिश की है.
गुजरात जायंट्स
गुजरात ने काफ़ी ठंडे दिमाग़ से बोलियां लगाई और कुछ बेहद ख़ास मैच-विनिंग विदेशी प्लेयर्स जैसे ऐश्ली गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), सोफ़िया डंकली (इंग्लैंड) और ऐनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया) को टीम में शामिल किया है. युवा भारतीय स्टार्स में उनके पास हरलीन देओल, स्नेह राणा और सुषमा वर्मा जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.
यूपी वॉरियर्स
यूपी के लिए सबसे बड़ी खिलाड़ी रही ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा जिसके लिए उन्होंने 2.6 करोड़ खर्च कर दिए. विदेशी टैलेंट्स में उन्होंने सोफ़ी एकलस्टन (इंग्लैंड), तालिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शबनिम इस्माइल (साउथ अफ़्रीका), अलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया) और लॉरेन बेल (इंग्लैंड) को शामिल किया है.
ऋचा घोष
पुरुषों की तुलना में बेहद कम मिला महिलाओं को
महिला क्रिकेटरों को जितना पैसा मिला है वो किसी धन वर्षा से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर इस ऑक्शन की ख़ूब चर्चा हो रही है. ट्विटर पर चर्चा हो रही है कि इस ऑक्शन के बाद महिला क्रिकेट हमेशा के लिए बदल गया है.
वहीं पूजा वस्त्रकर के पिता ने एक अख़बार को बताया कि उनकी बेटी को बहुत पैसा मिला है और वो चाहेंगे की उनकी बेटी इन पैसों को फ़िक्सड डिपॉज़िट में सेव कर ले, ना कि बेतरतीब ख़र्च करे.
वैसे तो इन खिलाड़ियों को पहले किसी टूर्नामेंट के मुक़ाबले काफ़ी ज़्यादा पैसे मिले हैं, लेकिन अगर पुरुष खिलाड़ियों से तुलना करें तो ये आंकड़े कहीं नहीं ठहरते. इसी साल आईपीएल के ऑक्शन में इंग्लैंड के सैम करन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें पंजाब ने 18.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा जो कि मंधाना से 5 गुना से भी अधिक रक़म है.
एक तर्क ये भी हो सकता है कि महिलाओं के लिए ये पहला आईपीएल है और खिलाड़ियों की क़ीमत यहां से बढ़ेगी ही. लेकिन अगर हम मौजूदा ऑक्शन की तुलना 2008 के पहले पुरुष आईपीएल से करें तो भी एक बड़ा अंतर साफ़ दिखता है.
2008 के पहले ऑक्शन में 77 खिलाड़ियों को ख़रीदा गया था. आज की क़ीमत में ख़रीदी गई मंधाना का उस ऑक्शन में डॉलर के हिसाब से चालीसवां स्थान होता.
उस ऑक्शन में महेंद्र सिंह धोनी को 1500,000 डॉलर की राशि मिली जो मंधाना को मिली 410,000 डॉलर से लगभग चार गुना ज़्यादा थी. वैसे रुपये में तुलना करें तो धोनी के 9.5 करोड़ रुपये के सामने मंधाना को 3.4 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं.
मैथ्स को आसान रखने के लिए हम इस फ़िगर में इन सालों के दौरान बढ़ी महंगाई को नहीं जोड़ते हैं, नहीं तो ये अंतर कई गुना और बड़ा हो जाता.
बीसीसीआई ने पिछले साल एक बड़ा क़दम उठाते हुए पुरुष और महिला क्रिकेटरों की टेस्ट, वनडे और टी20आई में मैच फ़ीस बराबर कर दी जिसकी तारीफ़ करनी चाहिए.
लेकिन जहां बीसीसीआई एक प्राइवेट सोसाइटी है, वहीं आईपीएल की टीमें कॉमर्शियल कंपनियों से जुड़ी हुई हैं जहां भाव बाज़ार तय करता है. मार्केट की ये जेंडर डिस्पैरिटी जल्दी ख़त्म होने वाली नहीं लगती.
टीम और खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मांधना, सोफ़ी डिवाइन (न्यूज़ीलैंड), एलीस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), रेणुका ठाकुर, ऋचा घोष, एरिन बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया), दिशा कसट, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हेदर नाइट (इंग्लैंड), डैन वैन नीकर्क (साउथ अफ़्रीका), प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल ज़ांज़ड़, मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया) और सहाना पवार.
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर, नेटली साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड), अमीलिया कर (न्यूज़ीलैंड), पूजा वस्त्रकर, यास्तिका भाटिया, हेदर ग्रैम (ऑस्ट्रेलिया), इसी वॉन्ग (इंग्लैंड), अमनजोत कौर, धार गुज्जर, सायका इशाक़, हेली मैथ्यूज़, क्लोई ट्राइऑन, हुमायरा काज़ी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमनि कलिका और नीलम बिष्ट.
दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लानिंग (ऑस्ट्रेलिया), शेफ़ाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मरीज़ान काप (साउथ अफ़्रीका), तितास साधु, ऐलिस कैप्सी (इंग्लैंड), टारा नॉरिस (यूएसए), लॉरा किमिंस (ऑस्ट्रेलिया), जेसिया अख़्तर, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जॉनासन (ऑस्ट्रेलिया), स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी और अपर्णा मंडल.
गुजरात जायंट्स: ऐश्ली गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), सोफ़िया डंकली (इंग्लैंड), ऐनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज़), स्नेह राणा, एस मेघना, जॉर्जिया वेयरहम (ऑस्ट्रेलिया), मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ली गाला, अश्वनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया और शबनम शकील.
यूपी वॉरियर्स: सोफ़ी एकलस्टन (इंग्लैंड), दीप्ति शर्मा, तालिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शबनिम इस्माइल (साउथ अफ़्रीका), अलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्श्वी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया), देविका वैद्य, लॉरेन बेल (इंग्लैंड), लक्ष्मी यादव और सिमरन शेख़.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601