महिला क्रिकेट: भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हराया

7 जुलाई 2025 —
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्प्टन में खेले गए तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मुकाबले में 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है।
मैच की हीरो रहीं दीप्ति शर्मा, जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में नाबाद 62 रन की जिम्मेदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। एक समय भारतीय टीम 100 रन के भीतर 4 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन दीप्ति ने संयम और सूझबूझ से खेलते हुए पारी को संभाला और अंत तक डटी रहीं।

इससे पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 214 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से टैमी ब्यूमोंट ने सर्वाधिक 58 रन बनाए, जबकि भारत के लिए रेणुका ठाकुर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज़ों के जल्दी आउट हो जाने के बाद मध्यक्रम में स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने थोड़ी स्थिरता दी, लेकिन असली मोर्चा दीप्ति शर्मा ने संभाला। उन्होंने निचले क्रम के साथ मिलकर संयमपूर्वक रन बनाए और 47वें ओवर में टीम को जीत तक पहुंचाया।
भारतीय टीम की इस जीत से न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है, बल्कि सीरीज में बढ़त लेने का आत्मविश्वास भी मिला है।
सीरीज का दूसरा वनडे अब 20 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम बढ़त को निर्णायक बढ़त में बदलने की कोशिश करेगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601