Education

अग्रवाल सभा सीतापुर व अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कैप्टन मनोज पांडे क्रॉस कंट्री दौड़

अग्रवाल सभा सीतापुर तथा अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में “कैप्टन मनोज पाण्डेय क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन” स्थान केशव ग्रीन सिटी में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद, अंतर जनपद व अन्य 4 राज्यों से प्रतिभागियों में बालक 200, बालिका 40 की संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम संयोजित करने में अन्नपूर्णा स्पोर्ट्स टीम का विशेष योगदान रहा।
प्रमुखतः अन्नपूर्णा संस्थान संरक्षक पवन सिंह चौहान, अनिल द्विवेदी, मुकेश अग्रवाल, (अध्यक्ष अग्रवाल सभा), नवीन अग्रवाल, (सचिव), डॉ० सुनील सिंह, अन्नपूर्णा स्पोर्ट्स के सम्मानित साथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।जिसमें बालिकाओं के लिए 3 किलोमीटर, प्रथम, द्वितीय, तृतीय के लिए पुरस्कार राशि 5100, 3100 व 2100 तथा बालकों के लिए 6 किलोमीटर प्रथम, द्वितीय, तृतीय 7100, 5100 व 3100 की नकद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।प्रथम पुरस्कार स्व० सुशीला देवी अग्रवाल, की स्मृति, में पूजा पटेल, श्रवण कुमार,द्वितीय पुरस्कार  “सीतापुर कराओके ग्रुप” द्वारागुड़िया पटेल, राहुल मौर्य  तथा तृतीय पुरस्कार शुभ्रांश द्विवेदी की स्मृति में निधि सिंह व युनुष शाह को प्रदान किया गया।
चतुर्थ स्थान से दशम तक बालिका वर्ग मेंलक्ष्मी चौहान, रोशनी, खुशनूर, सुषमा यादव, स्वाति पटेल, कोमल राजपूत, वंशिका शुक्ला।
बालक वर्ग में चतुर्थ स्थान-रवि कुमार, सनी पाल, प्रदीप कुमार, गौरव यादव, रणजीत सिंह, इस्लाम अली व सूर्यांश प्रताप सिंह को मुख्य अतिथि व गणमान्य अतिथियों द्वारा  विशेष पुरस्कार प्रदान कर मनोबल बढ़ाने का कार्य किया गया। व समस्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह के तौर पर सहभागिता का प्रमाणपत्र, शील्ड, व अन्य सामग्री प्रदान की गई।
प्रथम पुरस्कार पाने वाले “श्रवण कुमार” के लिए केशव ग्रीन सिटी व्यावस्थापमुकेश अग्रवाल द्वारा और उपलब्धियां प्राप्त करने हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने तक समस्त ख़र्च उठाने की घोषणा की। 
अग्रवाल सभा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने समस्त प्रतिभागियों का स्वागत कर शुभकामनाएं भेंट कीं। औऱ संस्थान परिवार औऱ उनके अग्रवाल सभा के अध्यक्ष होने के बाद ये आयोजन प्रथम बार हो रहा है जो कि संयुक्त रूप से स्वस्थ भारत का संदेश देता हुआ युवाओं का मनोबल बढ़ाने का कार्य करेगा। जिससे वो आगे चलकर समाज व देश की सेवा में अपना योगदान दे सकेंगें।
प्रमुख रूप से संस्थान अध्यक्ष अनिल द्विवेदी, ने “सर्व धर्म समभाव” की बात उजागर करते हुए देश की एकता, अखण्डता पर प्रकाश डाला। औऱ साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे। हमेशा के प्रयास से प्रतिभाओं को निखारने का कार्य अन्नपूर्णा परिवार करता आया है, जिसमें इस बार केशव ग्रीन सिटी व अग्रवाल सभा के विशेष योगदान के लिए आभार प्रकट किया। औऱ आगे कहा- जो बच्चे विशेष स्थान पाकर यहाँ तक पहुँचे हैं, उन्हें बहुत शुभकामनाएं। औऱ जो यहाँ तक नहीं पहुंच पाए हैं उन्हें चिंतन करने की आवश्यकता है कि कमी कहाँ पर रह गई है। जिससे कमियों को पूरा करते सफ़ल हो सकें।
मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान (चैयरमैन- एस० आर० ग्रुप) ने दोनों संस्थाओं की की मेहनत व कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाओं के साथ समस्त प्रतिभागियों को को आशीर्वाद देते हुए बात को रामायण की चौपाई “परहित सरस धरम नहिं भाई” को दोहराते हुए आगे कहा- जब कोई समाज के हित में दूसरों के लिए कार्य करता है,जिस पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है, वही कर पाता है। और विशेष वही होता है जो दूसरों के काम आता है।
कार्यक्रम में इंस्पेक्टर चंद्रहास जो कि वर्ल्ड पुलिस गेम्स लॉस एंजिल्स केलिफोर्निया यूएसए गोल्ड मेडल 2017 के विजेता व अन्य तमाम से पदों को अपने नाम करते हुए खेल जगत में अपना स्थान बनाया है। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों हेतु उनके हित में आगे बढ़ने की बातें बताई जिससे देश का भविष्य बच्चे आगे चलकर कामयाब हो सकें।
कार्यक्रम में केशव ग्रीन सिटी द्वारा कोविड-19 कोरोनाव दौरान अन्नपूर्णा परिवार द्वारा किए गए कार्यों हेतु अन्नपूर्णा संस्थान तथा समस्त वॉलिंटियर्स को कोरोनायोद्धा के रूप में केशव ग्रीन सिटी द्वारा सम्मानित भी किया गया।
जिसमें संस्थान संरक्षिका पुष्पा अवस्थी, डॉ० अरुण कुमार त्रिपाठी, आदर्श गुप्ता, नवीन श्रीवास्तव, शैलेन्द्री तिवारी “शैल”, जे० ई० हरीश गौड़, अभय श्रीवास्तव, विकास सेठ, यासीन इब्ने उमर, विकास अग्रवाल, प्रगति बाजपेयी, प्रधुम्न द्विवेदी, जावेद अहमद, नाहिद नाज़, सीमा बाजपेयी, अमित वर्मा, सौरभ मिश्रा, शिवम शुक्ला, ईशान त्रिपाठी, सूरज, अंकित शुक्ला, पवन कश्यप, ज्ञानू निषाद आदि को सम्मानित किया गया।
गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष चरणजीत सिंह (चन्नी भाई), नगर अध्यक्ष आकाश बजरंगी, श्वेता अग्रवाल, पुष्पा अवस्थी, मदर्स प्राइड प्रबन्धिका मोनिका आनंद, अशोक प्रजापति, विवेक अग्रवाल,   ए० आर० एम० विमल राजन, व अन्य सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं भेंट करते हुए कार्यक्रम की सराहना की।
अग्रवाल सभा के संरक्षक रमापति अग्रवाल, प्रेमचंद्र अग्रवाल, जयप्रकाश भरतिया, राजाराम जिंदल, सीताराम खेतान, बाबूलाल मोदी, राजेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष तथा
प्रह्लाद अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, (मिंटू), रोहन अग्रवाल, साकेत अग्रवाल, डॉ० प्रवीण गुप्ता, प्रतीक जिंदल, कामिनी अग्रवाल, राहुल, केशव अग्रवाल, ऋतु मिश्रा, शिक्षा विभाग से पवन सिंह, डॉ० सुनील सिंह, डॉ प्रवीण गुप्ता, विजय सिंह, रामदास वैश्य, के० पी० मिश्रा, रियाज़ सीतापुरी, राजकुमार श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश, रेणु लाठ, दीपक सिंह, व अन्य गणमान्य सदस्य गण मौजूद रहे।

मुकेश अग्रवालअध्यक्ष- अग्रवाल सभा, सीतापुर वव्यवस्थापक- केशव ग्रीन सिटी, सीतापुर।9415059216
अनिल द्विवेदीअध्यक्ष- अन्नपूर्णा सेवा संस्थानसीतापुर, उ० प्र०मो०- 9335612090
द्वारा प्रेषित-✍️शैलेन्द्री तिवारी “शैल”

Related Articles

Back to top button
Event Services