‘160kmph की रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर दुनिया को कर देगा हैरान..’ अब्दुल रज्जाक ने की इस गेंदबाज को लेकर भविष्यवाणी
Abdul Razzaq prediction on Ihsanullah: 20 साल के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह (Ihsanullah) ने पाकिस्तान सुपर लीग में कमाल की गेंदबाजी की है और 150 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर फैन्स को हैरान कर दिया है. अब इस गेंदबाज को लेकर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंड अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने गेंदबाज इहसानुल्लाह को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. इहसानुल्लाह को लेकर रज्जाक ने पाकिस्तानी चैनल GEO Super से बात करते हुए कहा कि, इहसानुल्लाह ऐसे गेंदबाज हैं जो आने वाले समय में अपनी तेज गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को हैरान कर सकते हैं. रज्जाक ने यहां तक कहा कि आने वाले समय में इहसानुल्लाह 160kmph की ऱफ्तार के साथ गेंदबाजी कर दुनिया को हैरान कर सकते हैं.
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में इहसानुल्लाह मुल्तान सुल्तान की ओर से खेलते हैं. इहसानुल्लाह ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया था. इस मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए थे, लेकिन उनकी गेंदबाजी में सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने मैच में 150kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर दुनिया को चौंका दिया था. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को उन्होंने 150kmph की रफ्तार वाली गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी थी.
जिसके बाद से इहसानुल्लाह का नाम विश्व क्रिकेट में सामने आने लगा है. लोगों ने उन्हें पाकिस्तान का दूसरा शोएब अख्तर तक कह दिया है.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601