सोनीपत: कारोबारी को AK-47 से मारने की धमकी, 25 लाख फिरौती की मांग

सोनीपत में कारोबारी से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। कारोबारी को 11 अंकों वाले नंबर से कॉल आई थी, जिसमें उसे एके 47 से गोली मारने की धमकी दी गई है।
सोनीपत के गोहाना रोड स्थित दोपहिया वाहन डीलर से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और न देने पर एके-47 से गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मयूर विहार निवासी संजय ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि वह छोटू राम चौक के पास दोपहिया वाहनों की खरीद-फरोख्त करते हैं। उनके पास 24 नवंबर 2024 को 11 अंक के मोबाइल से कॉल आई थी, जिसमें 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर एके-47 से गोली मारने की धमकी दी गई थी।
पहले उन्होंने इसे मजाक समझ कर अनदेखा कर दिया। अब 15 अप्रैल को उसी नंबर से उन्हें लगातार चार धमकी भरे कॉल आए। कॉल में न केवल गाली-गलौज की गई बल्कि दुकान बंद करने और जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। संजय ने इन कॉल्स की रिकॉर्डिंग कर डायल 112 पर सूचना दी।
संजय ने बताया कि 27 अप्रैल को तीन युवक बाइक पर उनकी दुकान के बाहर आए और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी गई है। संजय ने बताया कि बार-बार धमकियों मिल रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवकों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601