National

मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर ले गया था पति, प्रेमी संग फरार हो गई पत्नी

मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर ले गया था पति, प्रेमी संग फरार हो गई पत्नी

एक पति अपनी पत्नी को ब्यूटी पॉर्लर लाया था लेकिन उसकी पत्नी अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। पत्नी के फरार होने के बाद प​ति को अकेले ही घर लौटना पड़ा।

दरअसल पति अपनी पत्नी को ब्यूटी पार्लर लेकर गया था और खुद अन्य कामों को करने के लिए वहां से चल गया। जब वापस लौटा तो पत्नी पॉर्लर में नहीं थी।

​पति ने ब्यूटी पार्लर संचालक पर आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया। मामला बिहार के जहानाबाद का है। पति ने संचालक पर पत्नी को छुपाने का आरोप लगाया।

पति ने आरोप लगाया कि उनसे अपनी पत्नी को 500 रुपये देकर ब्यूटी पार्लर के अंदर भेजा था और उसके सामने ही वह पार्लर के अंदर गई थी।

दूसरी तरफ घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा पार्लर के अंदर जाकर जांच करने को कहा लेकिन लेडीज पॉर्लर होने के कारण संचालिका ने अंदर जाने से मना कर दिया।

इससे पति का शक और गहरा हो गया। इसके बाद सड़क पर कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस ड्रामे के बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे।

उन्होंने ब्यूटी पार्लर में लगे सीसीटीवी को खंगालकर सारी चीजें देखी। इसके बाद सारा मामला साफ हो गया।

महिला पार्लर के मेन गटे से अंदर तो गई थी, लेकिन पति के जाते ही तुरंत बाहर निकल गई थी। इसके बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

 

Related Articles

Back to top button