Tour & Travel


कुल 3138 वाहनों का चालान करते हुए 1128 वाहनों को किया गया निरूद्ध -परिवहन आयुक्त

माननीय मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के निर्देश के क्रम में 11 अगस्त 2023 से चल रहे विशेष अभियान के तहत सायं 06.00 बजे तक अनधिकृत रूप से संचालित हो रहे यात्री वाहनों पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा कुल 3138 वाहनों का चालान करते हुए 1128 वाहनों को निरूद्ध किया गया।
यह जानकारी परिवहन आयुक्त ने दी। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत व्यक्तियों की संख्या में हो रही वृद्धि के दृष्टिगत अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों पर अंकुश लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि समस्त प्रवर्तन दलों द्वारा प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उक्त प्रकार का अभियान समय-समय पर  परिवहन विभाग द्वारा चलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button