नीट यूजी परीक्षा साल में दो बार होगी या नहीं, यहां से पढ़ें लेटेस्ट जानकारी
NEET UG Exam स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीन पवार (Minister of State for Health and Family Wafare Bharati Pravan Pawar) ने कहा नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सूचित किया है कि नीट यूजी परीक्षा साल में दो बार आयोजित नहीं की जाएगी।
NEET UG: देश भर के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए अहम सूचना है। मेडिकल काॅलेजों में अंडग्ररेजुएट प्रोगाम में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के संबंध में चर्चा थी कि यह साल में दो बार आयोजित की जा सकती है। वहीं, अब नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोकसभा को बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए नीट यूजी, 2023 परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने की कोई योजना नहीं है।
इस संबंध में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीन पवार (Minister of State for Health and Family Wafare Bharati Pravan Pawar) ने कहा, “नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सूचित किया है कि नीट यूजी परीक्षा साल में दो बार आयोजित नहीं की जाएगी। उन्होंने यह जवाब सांसद रमेश चंद बिंद के सवाल में दिया था। दरअसल,सांसद रमेश चंद बिंद ने पूछा था कि क्या केंद्र की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की तरह दो बार नीट आयोजित करने की योजना है
इस तारीख तक करें नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन
हीं, इस साल नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए फिलहाल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। वहीं, इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 06 अप्रैल 2023 है। इस तारीख के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा, इसलिए समय रहते आवेदन कर दें। नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 07 मई 2023 के दिन किया जाएगा। नीट यूजी परीक्षा के लिए जनरल कैंडिडेट्स को अब फीस के रूप में 1700 रुपये देने होंगे। वहीं जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल कैंडिडेट्स के लिए फीस 1600 रुपये देने होंगे
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601