उपद्रवियों के खिलाफ क्या होगी कार्रवाई? सीएम धामी ने दिया क्लियर कट जवाब, ताबड़तोड़ एक्शन शुरू
बनभूलपुरा में पथराव, आगजनी के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी सख्त हैं। शनिवार को उन्होंने अल्मोड़ा और चंपावत में कहा कि कानून तोड़ने व संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों से एक-एक पाई वसूल की जाएगी।
हिंसा में संलिप्त लोगों ने आग से खेलने का काम किया है। सरकार पूरे प्रदेश में सरकारी संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है। यह रुकने नहीं दिया जाएगा। हम इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे कि दोबारा उपद्रवी ऐसा दुस्साहस नहीं कर पाएंगे।
घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
इधर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश कर दिए हैं। कुमाऊं कमिश्नर 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देंगे। शहर में लगे कर्फ्यू में शनिवार से थोड़ी ढील दे दी गई है। पुलिस ने उपद्रव करने वाले जावेद सिद्दीकी समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो निवर्तमान पार्षद हैं तो जावेद सपा नेता मतीन सिद्दीकी का भाई है।
50 से अधिक उपद्रवी हिरासत में लिए गए हैं। शहर में इंटरनेट सेवा शनिवार को दिनभर ठप रही। हालांकि रात करीब 11 बजे इंटरनेट सेवाएं फिर बहाल कर दी गई। सुरक्षा के लिहाज से रेलवे ने अग्रिम आदेशों तक हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का स्टापेज बंद कर दिया है। काठगोदाम से अगला स्टापेज सीधे लालकुआं रहेगा। शनिवार को काठगोदाम से ही ट्रेंनें संचालित हुईं।
केंद्र से मांगी अर्द्धसैनिक बलों की चार अतिरिक्त कंपनी
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत शासन ने केंद्र से अर्द्धसैनिक बलों की चार अतिरिक्त कंपनियां उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। इस सिलसिले में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र भेजा है।
क्या है मामला?
बनभूलपुरा में सरकारी भूमि (नजूल) पर बने अवैध मदरसा व नमाज स्थल ध्वस्त करने गई पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम पर आठ फरवरी की शाम मुस्लिम समुदाय के लोगों हमला कर दिया था। आगजनी, पथराव व फायरिंग की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई थी और 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। दो दिन से लगे कर्फ्यू की वजह से शनिवार को भी हल्द्वानी के सभी स्कूल, बाजार, सरकारी व निजी संस्थान बंद रहे।
डीएम वंदना ने सुबह 10 बजे से बनभूलपुरा वाले क्षेत्र व आसपास को छोड़कर बाकी शहर में कर्फ्यू में ढील दे दी है। नैनीताल रोड से मुखानी वाले क्षेत्र में आवागमन की अनुमति देने के साथ ही प्रतिष्ठानों को प्रतिबंध से मुक्त कर दिया है। हालांकि इंटरनेट सेवा बंद होने से लोगों को सूचना नहीं मिली और बाजार बंद ही रहे। बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस व आइटीबीपी के साथ ही अब एसएसबी को भी तैनात कर दिया गया है।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि उपद्रव में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें वार्ड नंबर 21 के निवर्तमान पार्षद जिशान परवेज, निवर्तमान पार्षद व लाइन नंबर 16 बनभूलपुरा निवासी महबूब आलम, लाइन नंबर 12 निवासी अरशद, लाइन नंबर 17 निवासी जावेद सिद्दीकी व लाइन नंबर तीन निवासी असलम उर्फ असलम चौधरी शामिल हैं।
इन्हें कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड पर लिया गया है। घटना में 19 नामजद समेत पांच हजार अज्ञात पर तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हैं। एसएसपी के अनुसार अब्दुल मलिक ने सरकारी भूमि पर अवैध मदरसा व नमाज स्थल बनाया था। इसलिए वही पूरी घटना का मास्टरमाइंड है। एसओजी समेत पांच टीमें उपद्रवियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं। टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी पहुंच चुकी है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601