वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया नैतिक मूल्यों की पक्षधर
भुसावल / महाराष्ट्र : वेलफेयर पार्टी की स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग भुसावल में रखी गई थी,इसमें नेशनल प्रेसिडेंट कासिम रसूल इलियास सहाब और जनरल सेक्रेटरी सुब्रमनीय अरुमुगम सहाब ने महाराष्ट्र में पार्टी के कामों की समीक्षा की,और महाराष्ट्र में आने वाले इलेक्शन,और पार्टी के काम को किस तरह बढ़ाया जाए के बारे में भी मार्गदर्शन दिया, इस अवसर पर वेलफेयर पार्टी महाराष्ट्र राज्य की वेबसाइट भी लॉन्च की गई। वेलफेयर पार्टी अपराध से मुक्त राजनीति और भ्रष्टाचार से मुक्त प्रशासन, जात-पात, भाई भतीजाबाद, से ऊपर उठकर वैल्यू बेस्ड पॉलिटिक्स को भारत में स्थापित करना चाहती है,12 राज्यों में पार्टी का काम सुचारू रूप से चल रहा है कई राज्यों में कारपोरेटर, सरपंच,ग्राम पंचायत सदस्य, चुनकर आए हैं और तन मन धन से लोगों की सेवा कर रहे हैं। अगर आप भी मौजूदा राजनीति से त्रस्त है और चाहते हैं की साफ सुथरी राजनीति इस देश के अंदर प्रवान चढ़े तो आईये वेलफेयर पार्टी का हाथ मजबूत करिए, पार्टी को तन मन धन से सहयोग करें।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601