Uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, आज

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक के बाद मौसम के करवट बदल ली है। दिनभर बादलों के डेरे के बीच कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज पहाड़ों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, मसूरी, कोटद्वार, चमोली में आज सुबह मौसम साफ है और आसमान में धूप खिली हुई है।

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था। चटख धूप के बीच पारा भी उछाल मार रहा था। हालांकि, गुरुवार देर रात पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हो गया, जिसके चलते प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के आसार बने हैं। शुक्रवार सुबह से बादलों का डेरा रहा। दून समेत आसपास के इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। लेकिन प्रदेश में कहीं भी झमाझम बारिश या ओलावृष्टि की कोई सूचना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में अगले कुछ दिन आंशिक से मुख्य रूप से बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, अन्य जिलों में हल्के बादलों से लेकर आसमान साफ रहने की संभावना है। 

श्रीनगर के ऋषिकेश के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी क्षेत्र में शाम छह बजे से सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों के आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। आगामी 31 मार्च तक यह प्रतिबंध सुबह पांच बजे तक रहेगा। शाम छह बजे के बाद सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन अब श्रीनगर से मलेथा से वाया नई टिहरी होते हुए ऋषिकेश की ओर जाएंगे और ऋषिकेश से भी शाम छह बजे बाद इसी मार्ग से श्रीनगर आएंगे। 

लोनिवि एनएच डिवीजन के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि तोताघाटी क्षेत्र में लगभग 400 मीटर लंबे क्षेत्र में एनएच से सटी पहाड़ी पर कटिंग करनी है। इस कारण शाम से यह प्रतिबंध सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों पर लागू रहेगा। उस क्षेत्र में वाहनों के आने-जाने के कारण पहाड़ काटने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। इसलिए टिहरी जिला प्रशासन के सहयोग से यह प्रतिबंध लगाया गया है। जिसमें प्रतिबंध को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पुलिस भी तैनात रहेगी। 

Related Articles

Back to top button
Event Services