वृंदावन बिहारी सांवरे नंदल
मधुसूदन मुरारी ,बृज बल्लभ गोपाला
बरेली :- बाबा श्री नीलकंठ मंदिर राजेंद्र नगर के वार्षिक उत्सव में, श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय सत्र में भागवत की आरती हुई, उसके पश्चात कथा व्यास श्री गोपाल कृष्ण जी महाराज ने कथा आरंभ करते हुए कहा कि, बसंत आता है सब हरा हो जाता है ,और जब संत आता है, तो सोता हुआ भी जाग जाता है ,ऐसी भगवत की महिमा निराली है ,संत समाज को जागृत करता है, सनातन को जोड़ता है
आज के यजमान अनिल सक्सेना जी रहे , मुख्य रूप से सतीश कातिब सभासद जी ने महाराज का स्वागत किया, उपेंद्र भसीन, संजय अरोड़ा ,पवन अरोड़ा ,एसडी शर्मा, परमजीत जग्गी ,अनिल गुप्ता, हरिओम अग्रवाल ,विशाल कपूर, अनिल सक्सेना, सुरेंदर गंभीर ,अक्षय कोहली, श्याम गुप्ता जी, वा भजन गायक जगदीश भाटिया जी आदि का सहयोग रहा ,कथा के उपरांत आरती व प्रसाद वितरण हुआ
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601