PoliticsUttar Pradesh

सातवें चरण में 01 जून को होगा मतदान

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया संचालित है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सातवें चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 07 मई, 2024 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 317 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन पत्रों की जांच में 167 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हुए और कुल 150 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये। नाम वापसी के दिन इसमें से 06 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली। अब कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वहीं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए कुल 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन पत्रों की जांच में 02 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज होने तथा किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपनी उम्मीदवारी वापस न लेने पर अब कुल 06 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सातवें चरण की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा दुद्धी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 17 मई को नाम वापसी के दिन 06 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली, उसमें कुशीनगर लोकसभा सीट में निर्दलीय प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य, घोसी लोकसभा सीट में निर्दलीय प्रत्याशी चन्दन चौहान, गाजीपुर लोकसभा सीट में जन जनवादी पार्टी से रामचरन, वाराणसी में लोकसभा सीट में राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी से पारसनाथ केशरी तथा राबर्ट्सगंज (अ0जा0) लोकसभा सीट में निर्दलीय प्रत्याशी बचाऊ लाल एवं जितेन्द्र कुमार ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 17 मई को नाम वापसी के पश्चात कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इसमें 63-महराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 08 प्रत्याशी, 64-गोरखपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 13 प्रत्याशी, 65-कुशीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 09 प्रत्याशी, 66-देवरिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 07 प्रत्याशी, 67-बांसगांव (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 08 प्रत्याशी, 70-घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 28 प्रत्याशी, 71-सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 09 प्रत्याशी, 72-बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 13 प्रत्याशी,  75-गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी, 76-चन्दौली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी, 77-वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 07 प्रत्याशी, 79-मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी तथा 80-राबर्ट्सगंज (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
इसके अतिरिक्त सोनभद्र जनपद की 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए कुल 06 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों तथा 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए मतदान 01 जून को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 को मतगणना की जायेगी।

Related Articles

Back to top button