Social

फ्लाइट में यात्रियों की लापरवाही का वीडियो वायरल, सुरक्षा नियमों की उड़ाई धज्जियाँ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एयर इंडिया की एक फ्लाइट के यात्री विमान के रनवे पर चलते समय अपनी सीट से उठकर खड़े होते और केबिन में टहलते नज़र आ रहे हैं। वीडियो देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर कैसे सुरक्षा नियमों को इस तरह से नज़रअंदाज़ किया जा सकता है।

यह घटना उस समय की बताई जा रही है जब विमान लैंडिंग के बाद टैक्सी कर रहा था और अभी रनवे से पूरी तरह नहीं हट पाया था। उस वक्त सीट बेल्ट पहनकर बैठे रहना अनिवार्य होता है, लेकिन वीडियो में दिख रहा है कि कई यात्री उठकर अपना सामान लेने लगते हैं, कुछ तो वॉशरूम की ओर भी जाते दिखते हैं।

DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) के नियमों के मुताबिक टैक्सी करते समय सीट बेल्ट पहनकर बैठना और क्रू के निर्देशों का पालन करना ज़रूरी होता है। ऐसा न करना न सिर्फ यात्री की सुरक्षा के लिए ख़तरा है, बल्कि आपात स्थिति में जानलेवा भी साबित हो सकता है।

वीडियो में एक एयर होस्टेस यात्रियों को अपनी सीट पर बैठने और सीट बेल्ट बांधने के लिए कहते हुए भी नज़र आ रही है, लेकिन कुछ यात्री उनकी बात अनसुनी कर देते हैं। इस लापरवाही को देख सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नाराज़गी जताई और सवाल उठाया कि क्या यात्रियों को अब फ्लाइट की बेसिक सेफ़्टी भी याद नहीं?

  • एक यूज़र ने लिखा, “ये मज़ाक नहीं है, प्लेन के मूवमेंट के दौरान उठना आपकी जान ले सकता है।”
  • दूसरे ने कहा, “कृपया एयरलाइन क्रू की बात को हल्के में न लें। वे आपकी सुरक्षा के लिए हैं, न कि शो पीस।”

एयर इंडिया ने अभी इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह घटना निश्चित रूप से फ्लाइट सेफ़्टी को लेकर यात्रियों की लापरवाही पर सवाल खड़े करती है।

फ्लाइट यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा केवल पायलट या क्रू की ज़िम्मेदारी नहीं होती, बल्कि हर यात्री की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होती है। छोटी-छोटी लापरवाहियाँ बड़ी दुर्घटनाओं को जन्म दे सकती हैं। ऐसे में जागरूक और अनुशासित यात्री ही एक सुरक्षित यात्रा का आधार बन सकते हैं।

Related Articles

Back to top button