वाराणसी मंडल बना राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन
वाराणसी मंडल ने राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब अयोध्या मंडल को 20-10 गोल से हराकर अपने नाम कर लिया।
उत्तर प्रदेश खेल विभाग व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के समन्वय से गत 25 से 28 अक्टूबर, 2024 तक अयोध्या में आयोजित प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की काजल पटेल एवं अयोध्या मंडल की मानकी को सर्वश्रेष्ठ स्कोरर चुना गया।
इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल में वाराणसी मंडल ने आजमगढ़ मंडल को 9-4 से और अयोध्या मंडल ने प्रयागराज मंडल को 15-7 से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी। प्रतियोगिता में आजमगढ़ को तीसरा व प्रयागराज को चौथा स्थान मिला।
समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी श्रीमती चंचल मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601