Uttarakhand

उत्तराखंड की बेटी विदेश में लहराएगी परचम, बुल्गारिया में तलवारबाजी करेगी भावना टाकुली- पिता से सीखा है हुनर

उत्तराखंड की बेटी को विदेश में परचम लहराने का मौका मिला है। हिमालय की तलहटी पर बसे गांव सूपी की भावना टाकुली का वर्ल्ड फेंसिंग जूनियर एंड कैडेट चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। सात से नौ अप्रैल तक बुल्गारिया में वह तलवारबाजी करेंगी।

बागेश्वर ;- बागेश्वर जिले की फेंसिंग खिलाड़ी भावना टाकुली का वर्ल्ड फेंसिंग जूनियर एंड कैडेट चैंपियनिशप के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता सात से नौ अप्रैल तक बुल्गारिया में खेली जाएगी। वह उत्तराखंड से फेंसिंग में एकमात्र खिलाड़ी हैं। जिन्हें विदेशी की धरती में उत्तराखंड का नाम रोशन करने का मौका मिला है।

उत्तराखंड से तलवारबाजी में शामिल होगी पहली बालिका

वर्ल्ड जूनियर एंड कैडेट फेंसिंग चैंपियनशिप के भारतीय टीम की घोषणा बीते 14 मार्च को हुई। यह प्रतियोगिता बुल्गारिया में आयोजित हो रही है। भारतीय फेंसिंग टीम में हिमालय की तलहटी पर बसे गांव सूपी की रहने वाली भावना टाकुली का चयन भी हुआ है। उत्तराखंड से तलवारबाजी प्रतियोगिता में शामिल होने वाली वह पहली बालिका हैं। भारतीय सेना में तैनात उनके पिता प्रताप सिंह टाकुली ने बताया कि वह अंडर 17 में खेलेंगी। उन्होंने पटियाल, पंजाब से प्रशिक्षण लिया। उनके पिता सेना में तलवारबाजी के प्रशिक्षक हैं। वह भी सेना की तरफ से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर चुके हैं। अब वह अपने हुनर से बेटी को भी तरास रहे हैं।

बचपन से बेटी को तरास रहे हैं प्रताप सिंह टाकुली

प्रताप सिंह टाकुली ने बेटी को बचपन से ही तलवारबाजी के गुर सीखाए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बीते वर्ष तजाकिस्तान, उजबेकित्सान में भी खेल चुकी हैं। उनके चयन पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपंअ हरीश ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष कपकोट गोविंद बिष्ट, दीपक गढ़िया समेत तमाम लोगों ने खुशी व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button
Event Services