Uttarakhand

Monsoon में आने वाली आपदाओं को लेकर उत्‍तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, छह माह तक कर्मचारी नहीं कर पाएंगे हड़ताल

 मानसून सीजन में आने वाली आपदाओं को लेकर उत्‍तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

अगले छह माह के लिए सभी विभागों के लिए जरूरी आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत राज्य सरकार के अधीन किसी भी सरकारी विभाग में कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकेंगे। आपदा के दौरान राहत-बचाव कार्य को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।

शहरी विकास मंत्री ने डेंगू की रोकथाम को भेजा पत्र

वहीं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य के सभी निकाय अध्यक्षों को पत्र लिखकर निकायों के अंतर्गत सभी नालियों की सफाई तथा डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

निकाय अध्यक्षों को लिखे पत्र में शहरी विकास मंत्री ने कहा कि है कि मानसून के दौरान नालियों में ठोस अपशिष्ट जमा होने से दूषित पानी एकत्र होता है। इससे मलेरिया, चिकनगुनिया आदि रोग होते हैं। वहीं गड्ढों व सड़कों पर पानी जमा होने से डेंगू के मच्छर भी पनप सकते हैं।

रास्तों में गंदा पानी बहने से अव्यवस्था फैलने लगती है। ऐसे में सभी निकाय कीटनाशक दवाओं का छिड़काव अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए डेंगू मच्छर के लार्वा पर नियंत्रण पाना ही उपयुक्त एवं कारगर उपाय है।

इसके लिए सभी वार्डों में पार्षदों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जाए। उन्होंने आबादी क्षेत्रों में नियमित साफ सफाई के लिए टास्क फोर्स गठित करने का भी सुझाव दिया है।

Related Articles

Back to top button