उत्तराखंड: जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से नदारद, डीएम ने की सख्त कार्रवाई

उत्तराखंड में जिला आबकारी अधिकारी की लापरवाही सामने आने के बाद जिला मजिस्ट्रेट (DM) ने सख्त रुख अपनाया है। निरीक्षण के दौरान अधिकारी को कार्यालय से अनुपस्थित पाए जाने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
निरीक्षण के दौरान नहीं मिले अधिकारी
सूत्रों के अनुसार, जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया, लेकिन जिला आबकारी अधिकारी अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने को गंभीर लापरवाही मानते हुए डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएम ने दिए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यालय में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अनुशासनहीनता करता है तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
शासन ने लिया संज्ञान
इस मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है और संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा गया है। डीएम ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में सुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक है।
यह मामला सामने आने के बाद अन्य सरकारी विभागों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है और सभी अधिकारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने की हिदायत दी गई है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601