उत्तराखंड सीएम धामी ने दिए अफसरों को निर्देश!
उत्तराखंड: सीएम धामी ने कहा कि शासन के वरिष्ठ अधिकारी और जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रेन बसेरों की व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण करें। कहा, जरूरतमंदों को कंबल, दस्ताने, मोजे और अन्य जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतलहर से बचाव के लिए सड़कों से बर्फ हटाने, मार्गों को जल्द खोलने और गर्भवतियों को समय पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने डीएम के स्तर पर ठंड से बचाव के लिए अब तक किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री सचिवालय में शीतलहर से बचाव के लिए विभागीय स्तर पर कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। कहा, शासन के वरिष्ठ अधिकारी और जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रेन बसेरों की व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण करें। कहा, जरूरतमंदों को कंबल, दस्ताने, मोजे और अन्य जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएं।
रात में जिन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था है, उनके बारे में लोगों को बताया जाए। सीएम ने कहा, जिन क्षेत्रों में बर्फबारी अधिक होती है, उन स्थानों पर सड़कों से बर्फ हटाने के लिए जरूरी संसाधनों का उचित प्रबंधन कर लिया जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को शीतकाल के दृष्टिगत जिलों में गर्भवतियों का संपूर्ण डाटा रखने के निर्देश दिए। कहा, किसी भी आपात स्थिति में उन्हें यथाशीघ्र चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निराश्रित पशुओं के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा।
उन्होंने अफसरों को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सड़क निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।बैठक में सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने शीतलहर से बचाव के लिए राज्य में किए जा रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ आदि मौजूद थे। बैठक में वर्चुअल माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और सभी जिलाधिकारियों ने भाग लिया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601