सर्वाेत्तम प्रदेश और वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनने की ओर अग्रसर है उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी एक बधाई संदेश में मंत्री नन्दी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें ज्ञात एवं अज्ञात तमाम शहीदों को स्मरण करने का अवसर प्रदान करता है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति देकर देश को गुलामी से मुक्त कराया।
मंत्री नन्दी ने कहा कि यह दिन हम सभी के लिए खास है क्योंकि 15 अगस्त को ही देश को एक लम्बी लड़ाई के बाद गुलामी से मुक्ति मिली थी। देश के वीर सपूतों के बलिदान से हम विदेशी ताकतों को देश से बाहर खदेड़ने में सफल हुए। उनके त्याग और बलिदान से प्रेरणा ग्रहण करते हुए हमें राष्ट्र निर्माण में जुट जाना चाहिए ताकि उनके सपने साकार हो सकें।
मंत्री नन्दी ने कहा कि आइए आज इस अवसर पर हम सब लोग मिलकर देश की एकता, अखण्डता को और सुदृढ़ बनाने का संकल्प लें। उन्हांेने कहा कि भारत की संस्कृति, जीवंत लोकतांत्रिक परम्परा व 75 साल की उपलब्धियों पर गर्व करने का दिन है। भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने की इस अविरल विकास यात्रा में परिश्रम की पराकाष्ठा कर अपना योगदान दें।’’
मंत्री नन्दी ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति को 2047 तक देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने का संकल्प लेना होगा। तभी हमारा देश तरक्की और विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सर्वाेत्तम प्रदेश और वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनने की ओर अग्रसर है।
सम्पर्क सूत्र- रेहान अब्बास
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601