उत्तर प्रदेश: त्योहारी सीजन में सराफा बाजार गुलजार, सोने का करवा और हीरे का मंगलसूत्र बन रही लोगों की पसंद
लखनऊ. त्योहारी सीजन में सराफा मार्केट ने तेजी पकड़ ली है. नवरात्र, करवाचौथ और दिवाली के मद्देनजर सराफा बाजार को भी काफी उम्मीदें है. एक नवंबर को करवाचौथ है, लेकिन नवरात्र से ही खरीदारी शुरू हो गईं. मामले में लखनऊ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ रस्तोगी व उपाध्यक्ष आदिश जैन ने बताया कि गत वर्ष 15 करोड़ रुपये प्रतिदिन का औसत कारोबार रहा था.
उन्होंने कहा कि इस साल 18 से 20 करोड़ रुपये प्रतिदिन अनुमानित है. अब नई पीढ़ी की पसंद के हिसाब से जेवर तैयार किए जा रहे हैं. कारोबारियों का कहना है कि महिलाएं तो खरीदारी कर ही रही हैं, पुरुष भी पत्नियों के लिए खरीदारी कर रहे हैं. किसी को पत्नी के लिए हीरे का मंगलसूत्र पसंद आ रहा है तो कोई सास अपनी बहू के लिए दो लाख रुपये का करवा खरीदेगी.
बता दें कि इन दिनों एक किलो सोना खरीदने तक की स्कीम चल रही है. कम वजन के एंटीक जेवर 15 से 20 ग्राम के हैं, पर देखने में 30 से 40 ग्राम तक के लगते हैं और एक से डेढ़ लाख रुपये तक में उपलब्ध भी हैं. खास है कि हीरे के मंगलसूत्र, जिसमें फ्यूजन मिलेगा. एक पुरानी कला है थेलवा, इसे नए रूप में सामने लाने की कोशिश की है, गहनों में हाथ की कला और मीनाकारी का अद्भुत संगम है.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601