Government

उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल की बैठक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सम्पन्न हुई

Uttar Pradesh Congress Seva Dal meeting was held today at the state Congress headquarters

बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी रहे। बैठक में सेवादल द्वार किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई और भविष्य की रणनीति तय हुई।

बैठक में उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल द्वारा जिलेवार प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुरू किये जाने का निर्णय लिया गया। यह प्रशिक्षण तीन दिवसीय होगा जिसमें जिले/शहर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सेवादल प्रशिक्षण की शुरुआत प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से करेगी जो आगामी 06 अगस्त 2024 से शुरू होकर 08 अगस्त 2024 तक चलेगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने कहा कि सेवादल का 100 साल एक गौरवशाली इतिहास रहा है और अनुशासित सिपाही की तरह सेवादल के कार्यकर्ताओं ने हमेशा पार्टी को बल दिया है।

श्री राय ने कहा कि अब वो वक्त गया जब कार्यकर्ता पिछली पंक्ति में बैठता था, अब नई चुनौतियों को स्वीकार कर अपनी पूर्ण शक्ति से अग्रिम पंक्ति में आकर नेतृत्व करना होगा।

सेवादल द्वारा शुरू किये जा रहे प्रशिक्षण शिविरों की श्रृंखला पर बोलते हुए श्री राय ने कहा कि इनके माध्यम से पार्टीजनों को अनुशासित करते हुए हमें 2027 का रण फतेह करना होगा, तभी हमारा समाज सुरक्षित रह सकेगा।

अपने सम्बोधन में सेवादल कांग्रेस के मुख्य संगठक डॉ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि समय समय पर जो भी नेतृत्व द्वारा कार्य दिये जाते हैं, सेवादल अपनी पूर्ण शक्ति एवं समर्पण से उसका निर्वहन करता है। सेवादल समाज को तोड़ने वाली शक्तियों के सामने चट्टान की तरह अडिग रहकर समाज को जोड़ने का काम करता है। वर्तमान परिवेश में नई पौध को जोड़ने का काम सेवादल द्वारा पूरी शिद्दत किया जा रहा है।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी दिनेश सिंह, विश्वविजय सिंह, सेवादल के प्रभारी दिनेश कौशिक, अरविन्द पाल, शर्मानंद मिश्रा, सतीश बिन्द, लक्ष्मीनारायण दीक्षित, राजेश सिंह काली, अनिल देव त्यागी, कनिष्का राफेल, हसीना खातून, पुष्पा गंगवार, सरिता यादव सहित सेवादल कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button