Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी योगी सरकार के बहुप्रचारित पीकू वार्ड वायरल के समय गायब

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के संयोजक श्री अशेक सिंह ने फिरोजाबाद, लख़नऊ अगरा में हुई बच्चों की मौत और प्रदेश भर में वायरल से संक्रमित हजारों मरीजों के भर्ती होने और बीमारों के इलाज की उचित व्यवस्था न होने पर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की योगी सरकार के बहुप्रचारित पीकू वार्डो का वायरल के समय कही पता नही चल रहा है, वह कहा किस अस्पताल में बनाये गए और बच्चे मौत के मुह में चले गए यहां तक कि आगरा के एस एन मेडिकल कालेज में मरीजों के लिये रक्त तक कि उपलब्धता नही है।
    श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में वायरल से हुई बच्चों की मौत के लिये योगी सरकार सीधे जिम्मेदार है। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं ध्वस्त हो चुकी है, राजधानी लखनऊ में बालू अड्डा में प्रदूषित पानी पीने से हुई मौतों को गम्भीरता से न लेनी वाली सरकार सिर्फ झूठी बाते कर सबको भृमित कर रही है, योगी जी फिर भी जनता के धन से अपने को धन्यवाद देने वाली होर्डिंग लगाकर स्वयं के भौतिक सुख में मस्त और अहंकार से पूर्ण सत्ता संचालन कर जनता को अपने एजेंडे से बाहर किये हुए है।

उन्होने कहा कि योगी सरकार ने अभी भी स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। अस्पतालों का हाल देखिए। ये है आपकी इलाज की “नंबर 1” सुविधा? कैसे मरीजों का इलाज पत्थरों की बेंचों पर किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button