KGMU के 120वें स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ के केजीएमयू का 120वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोह के मुख्य अतिथि रहे। मुख्यमंत्री के हाथों से केजीएमयू के मेधावियों को सम्मान मिला। स्थापना दिवस समारोह में छात्राओं का जलवा रहा। करीब 80.31 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है। 19.69 फीसदी मेडल पर छात्रों ने बाजी मारी है। अटल बिहारी वाजपेई सांइटिफिक कन्वेंशन सेंटर केजीएमयू के 120 वें स्थापना दिवस समारोह का साक्षी बना। मुख्यमंत्री के हाथों मेधावी सोने और चांदी मेडल से नवाजे गए।
सीएम योगी ने इस मौके पर छात्रों से बात कीं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सेंटर फॉर एक्सीलेंस विभाग का पैसा खर्च नहीं हो पाता। 31 मार्च तक स्वीकृत पैसा न खर्च न कर पाने वाले विभाग का पैसा वापस ले लें। अगले साल फिर आवंटन हो। यहां पर डाटा सेंटर की स्थापना होगी। इसके लिए आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर काम करना होगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601