हरे कृष्णा–हरे रामा और ‘गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो’ से गूंजा अर्बन शेल्व्स

लखनऊ, विशेष संवाददाता।
शहर के प्रमुख रिटेल व लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन अर्बन शेल्व्स में आयोजित भव्य भजन–कीर्तन कार्यक्रम ने पूरे परिसर को भक्ति, आस्था और आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दिया, जहां “हरे कृष्णा, हरे रामा” और “गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो” के गगनभेदी जयघोष लगातार गूंजते रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, परिवारजन, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे, जिन्होंने सामूहिक रूप से भजनों में सहभागिता करते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भक्ति संगीत की मधुर धुनों, मृदंग और करताल की संगत के बीच श्रीकृष्ण भक्ति से ओतप्रोत भजनों ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया और कई श्रद्धालु कीर्तन के दौरान झूमते नजर आए। आयोजकों के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य आधुनिक जीवन की भागदौड़ के बीच लोगों को आध्यात्मिक शांति का अनुभव कराना और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना था। कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, प्रेम और करुणा का संदेश देने वाले भजनों ने श्रद्धालुओं के मन को छू लिया, वहीं अर्बन शेल्व्स प्रबंधन ने इस प्रकार के सांस्कृतिक व आध्यात्मिक आयोजनों को आगे भी जारी रखने की बात कही। सफल आयोजन के समापन पर आयोजक मंडल ने सभी सहयोगियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।




