संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा-2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने वो करके दिखाया है जो आईएएस टीना डाबी भी नहीं कर पाई थीं. उन्होंने न केवल यूपीएससी परीक्षा टॉप की है बल्कि इसके साथ ही दो धांसू रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.
इंटरव्यू में आदित्य को मिले 200 नंबर
यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव को यूपीएससी परीक्षा में कुल 1099 अंक मिले हैं जिनमें से लिखित परीक्षा में 899 व इंटरव्यू में 200 नंबर मिले. अगर आईएएस टीना डाबी की बात करें तो उन्होंने 2015 की यूपीएससी परीक्षा के इंटरव्यू में 195 अंक हासिल किए थे.
यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव का पहला रिकॉर्ड ये है कि उन्होंने पिछले 10 साल में सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर्स में इंटरव्यू में सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए हैं. इंटरव्यू में उनके नंबर आईएएस टीना डाबी से भी ज्यादा हैं. इसके अलावा आईपीएस अधिकारी रहते हुए यूपीएससी टॉप करना उनका दूसरा रिकॉर्ड है.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601