UPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर, स्टोर ऑफिसर और असिस्टेंट मिनरल Economist के पदों निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी (Union Public Service Commission, UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, स्टोर ऑफिसर और असिस्टेंट मिनरल Economist के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कुल, 33 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 03 मार्च, 2022 है। ऐसे में अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे समय रहते अप्लाई कर दें, क्योंकि अंतिम तिथि बीतने के बाद लास्ट डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के 08, स्टोर ऑफिसर (Stores Officer) 11 और असिस्टेंट मिनरल Economist (Assistant Mineral Economist) के 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अप्लाई करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद आवेदन करें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें। उम्मीदवार, इस बात का ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा सहित अन्य जरूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
ये होगी फीस
असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क (पच्चीस रुपये) देना होगा। फीस का भुगतान केवल एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके किया जा सकता है। इसके अलावा, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / और किसी भी समुदाय की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। वहीं इस भर्ती से संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601