Sports

यूपी टी20 लीग : आदर्श सिंह का शतक चमका, जीत से चूके सुपरस्टार्स

लखनऊ, अगस्त 2025।
यूपी टी20 लीग सीज़न-3 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। एकेना स्टेडियम में हुए इस मैच में काशी रुद्रास और कानपुर सुपरस्टार्स आमने-सामने थे। भले ही सुपरस्टार्स जीत दर्ज नहीं कर पाए, लेकिन युवा बल्लेबाज आदर्श सिंह की तूफानी शतकीय पारी ने सभी का दिल जीत लिया।

टॉस जीतकर काशी रुद्रास ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 201 रन बनाए। उनकी पारी में शुरुआती झटके देने का श्रेय कानपुर सुपरस्टार्स के गेंदबाज विनीत पंवार को जाता है, जिन्होंने विरोधी कप्तान करण शर्मा का अहम विकेट झटका।

जवाब में उतरी सुपरस्टार्स की टीम को आदर्श सिंह ने संभाला। महज 20 साल के इस लेफ्ट-हैंड बल्लेबाज ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए नौ चौके और पाँच छक्कों की मदद से शानदार शतक जड़ा। शुभांकर शुक्ला और कप्तान समीर रिज़वी के साथ अहम साझेदारियाँ कर उन्होंने टीम को लक्ष्य के करीब पहुँचाया।

हालाँकि, आखिरी ओवरों में रन रेट का दबाव बढ़ गया और सुपरस्टार्स जीत से कुछ कदम दूर रह गए। इसके बावजूद आदर्श सिंह की पारी ने उन्हें इस सीज़न का सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बना दिया है। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनकी हर चौके-छक्के पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

कानपुर सुपरस्टार्स भले ही अंक तालिका में अभी पिछड़ रहे हों, लेकिन उनकी टीम के प्रदर्शन ने संकेत दे दिए हैं कि आगामी मुकाबलों में वे वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button