Uttar Pradesh

UP News: शादी करने निकला दूल्हा पहुंच गया हवालात, छोटा भाई ले गया बरात, पढ़ें- क्या है पूरा मामला

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी करने निकले युवक की बरात को युवती के साथ पहुंची गुलरिहा थाना पुलिस ने रोक दिया। आरोप है कि युवक ने 12 फरवरी को छपरा की युवती से मंदिर में शादी की थी। बुधवार को दूसरी शादी करने जा रहा था। युवती के हंगामा करने पर पुलिस युवक को लेकर थाने चली गई। इसके बाद स्वजन ने घटना की जानकारी लड़की के पिता को दी तो वह छोटे बेटे से शादी करने को तैयार हो गए। छोटा भाई बरात लेकर गया।

बिहार की युवती से कर चुका है विवाह

बिहार के छपरा जिले की रहने वाली प्रतिभा चौरसिया ने गुलरिहा थाना पुलिस को बताया कि तीन वर्ष पहले उसकी मुलाकात ट्रेन में झुंगिया बाजार निवासी ध्रुव चंद चौरसिया से हुई थी। जान पहचान होने के बाद मोबाइल फोन पर दोनों में बातचीत होती थी। ध्रुव चंद्र उससे मिलने छपरा भी आने- जाने लगा। 12 फरवरी को उसे वाराणसी घुमाने ले गया और मंदिर में शादी की।

युवती के साथ पहुंची पुलिस ने रोकी बरात

पुलिस को उसने शादी का फोटो दिखाते हुए बताया कि बुधवार को ध्रुव चंद्र दूसरी शादी करने बरात लेकर खजनी जा रहा है। युवती के साथ गांव में पहुंची गुलरिहा थाना पुलिस ने मामले की जानकारी धुव्र चंद्र के स्वजन व रिश्तेदारों को देते हुए बरात रोक दी। लड़की के घरवालों के राजी होने पर रात में ध्रुव चंद्र का छोटा भाई फूलचंद बरात लेकर खजनी रवाना हुआ। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि युवती के आरोप की जांच कराई जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।

पहले पति से हो चुका है तलाक

प्रतिभा ने बताया कि उसका पांच वर्ष का एक बेटा है। ध्रुव चंद से नजदीकी बढ़ने के बाद पहले पति से उसका तलाक हो गया। जिसके बाद दोनों एक वर्ष तक लिव इन में रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services