“यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक”

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी और 12 मार्च तक चलेंगी।
ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिसमें बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखा जाएगा।
सभी परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम में लोहे की तीन-तीन डबल लाक की अलमारी रखी जाएंगी।
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में यह प्रश्नपत्र सुरक्षित रखे जाएंगे। स्ट्रांग रूम में नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों के साथ वायर रिकार्डर भी लगाए जाएंगे।
24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा कर्मी की तैनाती होगी। प्रश्न पत्रों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
प्रत्येक पाली के अनुसार प्रश्न पत्रों व बंडल स्लिप को रखने के लिए लोहे की तीन-तीन डबल लाक अलमारी की व्यवस्था होगी।
अलमारी की एक-एक चाबी केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्था और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास रखी जाएगी। दो अलमारी में प्रश्नपत्र रखे जाएंगे। वहीं तीसरी अलमारी में विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र वितरित करने के बाद बचे हुए प्रश्न पत्र रखे जाएंगे। लाग बुक रजिस्टर रखा जाएगा।
जितनी बार स्ट्रांग रूम खोला जाएगा इस लाग बुक पर इंट्री दर्ज की जाएगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601