GovernmentUttar Pradesh

राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत प्रयागराज मण्डल के विभिन्न जनपदों के कुल 02 मार्गों के चालू कार्यों हेतु 02 करोड़ 82 लाख 43 हजार की अवशेष धनराशि की गयी अवमुक्त

उ0प्र0 सरकार द्वारा राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत प्रयागराज मण्डल के विभिन्न जनपदों के कुल 02 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्यों हेतु 02 करोड़ 82 लाख 43 हजार रूपए की अवशेष धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
इन 02 चालू कार्यों में जनपद प्रतापगढ़ में साहबगंज भट्टी चौराहा छतरपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु रू0 42 लाख 43 हजार तथा फतेहपुर में किशनपुर मार्ग से गढ़ाकोट मार्ग (अ0जि0मा0) (चौनेज 0.000 से 9.600) में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु रू0 02 करोड़ 40 लाख (कुल रू0 02 करोड़ 82 लाख 43 हजार) की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है।
जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आवंटित धनराशि का उपयोग प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2025 तक कर लिया जाय एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को 30 अप्रैल 2025 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि कार्यों की वित्तीय/भौतिक प्रगति का सक्षम स्तर पर सम्यक निरीक्षण/सत्यापन कर प्रगति रिपोर्ट हर माह शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।

Related Articles

Back to top button